Home » Jharkhand schools educational tour : 14 सरकारी स्कूलों के 420 बच्चों ने किया निजी कंपनियों व संस्थानों का भ्रमण

Jharkhand schools educational tour : 14 सरकारी स्कूलों के 420 बच्चों ने किया निजी कंपनियों व संस्थानों का भ्रमण

सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए अनूठा शैक्षणिक अनुभव

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर जिले के सरकारी स्कूलों के 11वीं कक्षा के छात्रों को एक बेहतरीन शैक्षणिक भ्रमण का अवसर प्रदान किया गया। इस भ्रमण में 14 सरकारी स्कूलों के 420 बच्चों ने शहर में स्थित प्रमुख कंपनियों, खेल परिसरों, कला-संस्कृति केंद्रों और तकनीकी संस्थानों का दौरा किया। यह विशेष कार्यक्रम बच्चों को न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से समृद्ध करने के लिए था, बल्कि उनका व्यावहारिक ज्ञान और दृष्टिकोण भी बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया।

बच्चों ने जाना कार्यशैली और तकनीकी ज्ञान

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एनटीटीएफ, झारखंड राइफल क्लब, सी.एस.आई.आर-एन.एम.एल और टाटा मोटर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का दौरा किया। उन्होंने इन कंपनियों की कार्यशैली, तकनीकी प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और उद्योगों में कार्यरत पेशेवरों से उनके अनुभवों को सीखा। इसके अलावा, उन्होंने ट्राइबल कल्चर सेंटर और विभिन्न खेल-संस्कृति केंद्रों में जाकर राज्य और देश की खेल विरासत को समझा।

बच्चों का आभार और अनुभव

इस शैक्षणिक भ्रमण के बाद, सभी बच्चों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल का आभार जताया और कहा कि यह उनका जीवन का अद्वितीय अनुभव था। उन्होंने बताया कि वे अब तक किताबों में जिन कंपनियों और संस्थाओं के बारे में पढ़ते थे, आज उन सभी को नजदीक से देख पाने का अवसर मिला है। इस एक्सपोजर विजिट ने उनके दृष्टिकोण को व्यापक किया और उन्हें अपने भविष्य के करियर को लेकर और अधिक प्रेरित किया।

शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि यह प्रयास बच्चों में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राष्ट्रबोध की भावना को मजबूत करेगा। साथ ही, इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को उनके करियर के लिए नई दिशाएं और व्यापक अनुभव प्राप्त होंगे। इससे वे जीवन में आने वाली चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझ और उनका सामना कर सकेंगे। इसके बाद 16 जनवरी को अष्टकोशी प्लस टू हाई स्कूल, भालुकपातरा, डुमरिया के बच्चों का इंडो डेनिश टूल रूम, आदित्यपुर का शैक्षणिक भ्रमण प्रस्तावित है।

Related Articles