Home » Surat News : सूरत में 2 साल का बच्चा सीवर टैंक में गिरा, 70 से अधिक कर्मचारी रेस्क्यू में जुटे

Surat News : सूरत में 2 साल का बच्चा सीवर टैंक में गिरा, 70 से अधिक कर्मचारी रेस्क्यू में जुटे

by Birendra Ojha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सूरत : गुजरात के सूरत जिले के वरियाव गांव में 2 साल का एक बच्चा सीवर टैंक के चैंबर में गिर गया। यह घटना बुधवार शाम की है। मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का दल पहुंचा हुआ है। बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

60-70 कर्मचारी खोज और बचाव में जुटे

गुजरात के सूरत स्थित वरियाव गांव में 2 वर्षीय बच्चा एक टैंक में गिर गया। घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों सहित 60- 70 कर्मचारी बच्चे के रेस्क्यू ऑपरेशन में तैनात हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अभी बच्चे को बचाने में समय लगेगा। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पानी के तेज बहाव के साथ बच्चा बहकर आगे चला गया होगा। उस सीवर टैंक से होकर नाले का पानी भी गुजरता है।

बच्चे को बचाने में लगेगा समय

घटना के समय बच्चा अपनी मां के साथ रास्ते से गुजर रहा था, तभी वह सीवर लाइन के मेनहोल के चैंबर में गिर गया। घटना के पीछे का कारण मेनहोल के चैंबर का ढक्कन का एक भारी वाहन से क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमने 100 से 150 मीटर तक के क्षेत्र में बच्चे को अब तक खोजा है। बच्चे को बचाने में अभी समय लगेगा। फिलहाल बच्चे को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Read Also- President Droupadi Murmu Jharkhand Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे के दौरान ऊंची इमारतों पर रहेगी पैनी नजर, जानें कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

Related Articles