Home » AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज,पुलिस करेगी पूछताछ

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज,पुलिस करेगी पूछताछ

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान एक नई कानूनी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम जामिया इलाके में हत्या के प्रयास के आरोपी शाहबाज खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस ने शाहबाज खान को हिरासत में भी ले लिया था, लेकिन इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने कार्रवाई में बाधा डाल दी।

अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर आरोप

पुलिस का आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों ने धक्का-मुक्की की, जिसके चलते आरोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग अमानतुल्लाह खान के समर्थक थे।

विधायक से होगी पूछताछ

पुलिस ने इस मामले में अमानतुल्लाह खान और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि विधायक घटनास्थल पर मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में ही आरोपी फरार हुआ।

फिलहाल, पुलिस अमानतुल्लाह खान को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है और उनसे पूछताछ करना चाहती है। दिल्ली पुलिस की टीम उनके घर भी पहुंची, लेकिन वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles