Home » ‘Great, great victory’: पीएम मोदी ने पेरिस में अमेरिकी वाइस प्रेसीडेंट जे.डी. वांस का किया स्वागत

‘Great, great victory’: पीएम मोदी ने पेरिस में अमेरिकी वाइस प्रेसीडेंट जे.डी. वांस का किया स्वागत

'पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम ने भारतीय समुदाय को इस शाम अपनी स्नेह भावनाएं दिखाने से नहीं रोका।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पेरिस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सोमवार देर रात पेरिस में एआई समिट से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक डिनर आयोजित की, जहां पीएम मोदी का स्वागत उन्होंने गले लगकर किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई’।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वांस से की मुलाकात

डिनर में पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance से भी मुलाकात की, जो एआई समिट के लिए फ्रांस पहुंचे हुए हैं। ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance से मिले’, प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन से पहले अपनी बैठक के दौरान अमेरिकी उपाध्यक्ष जे.डी. वेंस को अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की सत्ता में वापसी पर बधाई दी। पीएम मोदी ने वेंस से हाथ मिलाते हुए कहा कि “बधाई हो! एक बड़ी, बड़ी जीत,” इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी वहां मौजूद थे।

मैक्रों ने मोदी का स्वागत किया और फिर दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करना है, जिसमें रणनीतिक सहयोग, प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर चर्चा की जाएगी। मोदी, मैक्रों के साथ मिलकर एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें वे वैश्विक नेताओं और उद्योग के साथ एआई के विकास पर चर्चा करेंगे। इस यात्रा के दौरान भारत का पहला वाणिज्यिक दूतावास का मार्सिले में उद्घाटन किया जाएगा।

पेरिस में एक यादगार स्वागत…ठंड का मौसम

इससे पहले दिन में, पीएम मोदी पेरिस पहुंचे, जो उनके दो-राष्ट्र दौरे का पहला चरण है। तीन दिन की यात्रा के दौरान वे मैक्रों के साथ वार्ता करेंगे, बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे और एआई एक्शन समिट का सह-अध्यक्षता करेंगे। उनका पेरिस में भारतीय समुदाय ने स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम ने भारतीय समुदाय को इस शाम अपनी स्नेह भावनाएं दिखाने से नहीं रोका। हमारे प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हूं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस करता हूं’।

मोदी और मैक्रों दोनों प्रतिबंधित और प्रतिनिधि फॉर्मेट पर चर्चा करेंगे और इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने कहा कि उनका यह दौरा ‘मेरे मित्र’ मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के 2047 होरिज़न रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करेगा।
यह पीएम मोदी का फ्रांस का छठा दौरा है।

Related Articles