जमशेदपुर: जुगसलाई पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना अब्दुल हमीद समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में जुगसलाई के कुख्यात बदमाश भाकुड़ की प्रेमिका नगमा खातून भी शामिल है। पुलिस ने छापेमारी कर लगभग ₹15 लाख कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की है। पुलिस ने ऐसे दबोचा गिरोहएसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जुगसलाई में ड्रग्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा था। कुछ दिन पहले इस गिरोह के सदस्यों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें फायरिंग हुई और एक युवक घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने तस्करों पर विशेष नजर रखना शुरू किया। मुखबिर से सूचना मिली कि पार्वती घाट के पास यह गैंग ब्राउन शुगर की पुड़िया बना रहा था। सरगना अब्दुल हमीद ओडिशा और सरायकेला से ब्राउन शुगर लाकर जुगसलाई में सप्लाई करता था। पुलिस ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की और 13 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
बरामद सामान
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 150 ग्राम ब्राउन शुगर, 8 मोबाइल फोन, 7,920 रुपए नकद, डिजिटल मापतौल मशीन, स्टेपलर और स्टेपलर पिन, पारदर्शी पेपर और रंगीन कटिंग पेपर के बंडल बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. अब्दुल हमीद (सरगना, बालीगुमा, कमलपुर) 2. जाकिर (गरीब नवाज कॉलोनी, जुगसलाई) 3. सज्जाद खान उर्फ अमन (गौरीशंकर रोड) 4. शेख अफरीदी उर्फ खदबद (गरीब नवाज कॉलोनी) 5. आरिफ खान उर्फ पीतल 6. जावेद (नसीम मैरिज हॉल के पीछे) 7. अल्ताफ (गौरीशंकर रोड) 8. चांद (पहलवान डेरा) 9. अरबाज उर्फ रोहित (गरीब नवाज कॉलोनी) 10. नगमा खातून (भाकुड़ की प्रेमिका) 11. आमिर (धर्मशाला रोड, ग्वालापाड़ा) 12. अमृत गुड़िया (जयप्रभा नगर, परसूडीह) 13. सावन दास (कीताडीह ट्रैफिक कॉलोनी, बागबेड़ा)
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास
डीएसपी ने बताया कि अरबाज उर्फ रोहित पर पहले से जुगसलाई थाने में एक केस दर्ज है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनके नेटवर्क की जांच कर रही है।
क्या है ब्राउन शुगर?
ब्राउन शुगर हेरोइन का एक रूप है, जो बेहद नशेड़ी और घातक होती है। यह अवैध रूप से छोटे-छोटे पैकेट में बेची जाती है। जुगसलाई में यह गिरोह ₹250 प्रति पुड़िया के हिसाब से इसे बेच रहा था। गिरफ्तार सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।

 
														
 
	