Home » Jharkhand News : सुदिव्य कुमार को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी, कैबिनेट मीटिंग 25 को

Jharkhand News : सुदिव्य कुमार को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी, कैबिनेट मीटिंग 25 को

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वित्त विभाग, वाणिज्य-कर विभाग, योजना एवं विकास विभाग और संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ होने के कारण बैठक में अनुपस्थित रहेंगे। इस स्थिति में, इन विभागों की जिम्मेदारी सुदिव्य कुमार को दी गई है। गुरुवार को मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

सुदिव्य कुमार को कार्यभार

राधाकृष्ण किशोर की अनुपस्थिति में सुदिव्य कुमार ने इन महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों का दायित्व ग्रहण किया है। यह बदलाव विधानसभा में वित्तीय मामलों की निगरानी के लिए जरूरी था, क्योंकि बजट सत्र में वित्तीय प्रस्तावों की चर्चा जारी है। इस बदलाव से यह साफ हो गया है कि सुदिव्य कुमार पर राज्य के प्रमुख विभागों का प्रबंधन का अतिरिक्त दबाव होगा।

झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 25 मार्च को

झारखंड मंत्रिपरिषद की अगली बैठक 25 मार्च को निर्धारित की गई है। यह बैठक रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में होगी, जहां कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग ने बैठक की तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि यह बैठक सरकार के लिए कई अहम निर्णयों का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कैबिनेट के प्रस्तावों पर होगी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर कैबिनेट मुहर लगाएगी, जो राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े हो सकते हैं। राज्य सरकार की तरफ से इन प्रस्तावों का इंतजार किया जा रहा है, जिनसे राज्य में आर्थिक और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा मिल सके। माना जा रहा है कि झारखंड की हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस बैठक के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, जो राज्य की सशक्त प्रशासनिक संरचना को और मजबूत करेंगे।

Related Articles