Home » Jharkhand Palamu Crime : शराबी पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, बेटे को लेकर फरार

Jharkhand Palamu Crime : शराबी पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, बेटे को लेकर फरार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिला स्थित उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सिरहा गांव में एक सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। एक शराबी पति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रंजीत यादव अपने एक वर्षीय बेटे विशाल को लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार घटना का कारण शराब के नशे में विवाद है। आरोपी रंजीत यादव शराब का आदी है। सोमवार की रात लगभग 9 बजे वह शराब के नशे में घर आया और पत्नी रिंकी देवी से झगड़ा करने लगा। कुछ ही देर में झगड़ा इतना बढ़ गया कि रंजीत ने घर में रखी टांगी से रिंकी पर वार कर दिया, जिससे रिंकी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गई। आसपास के लोगों की मदद से रिंकी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके से आरोपी फरार

हमले के बाद आरोपी रंजीत अपने एक वर्षीय बेटे विशाल को लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली। उधर अस्पताल में मौत के बाद पुलिस ने मृतका के शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू

पुलिस ने मृतका के पिता नसीब यादव के बयान के आधार पर रंजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दो वर्ष पूर्व पलामू के छतरपुर लठैया के निकटस्थ तरीपर गांव में रंजीत यादव की रिंकी देवी से शादी हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार, रंजीत यादव को शराब की लत थी और वह अक्सर नशे में रहता था। मृतका के पिता नसीब यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले रिंकी और रंजीत के बीच विवाद हुआ था। तब रंजीत ने उसके साथ मारपीट भी की थी। बाद में समझौता हो गया था।

Related Articles