Home » Ara Tanishq showroom loot : जेल से रची गई साजिश, ‘गोल्डन थीफ’ सुबोध सिंह ने दिए थे 30 लाख रुपये

Ara Tanishq showroom loot : जेल से रची गई साजिश, ‘गोल्डन थीफ’ सुबोध सिंह ने दिए थे 30 लाख रुपये

जेल में बैठकर रची गई करोड़ों की लूट की प्लानिंग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

आरा : भोजपुर जिले के आरा शहर स्थित तनिष्क शोरूम लूटकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल लूट की साजिश **जेल में बंद कुख्यात ‘गोल्डन थीफ’ सुबोध सिंह ने रची थी। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इस लूट की जिम्मेदारी वैशाली निवासी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस को दी गई थी, जिसे 30 लाख रुपये की मोटी रकम देकर अपराधियों की टीम तैयार करने को कहा गया था।

30 लाख में मिला था लूट का ठेका


पुलिस जांच में सामने आया है कि सुबोध सिंह ने प्रिंस को 30 लाख रुपये दिए थे ताकि वह लूट को अंजाम देने वाली टीम बना सके। प्रिंस ने हथियार, वाहन और दूसरी सुविधाएं जुटाईं और तीन टीमों को इस ऑपरेशन में लगाया गया।

मुख्य मास्टरमाइंड अररिया का चुनमुन झा


प्रिंस ने पुलिस को बताया कि लूट की साजिश में अररिया निवासी चुनमुन झा मुख्य मास्टरमाइंड था। जबकि प्रिंस ने खुद को सिर्फ एक माध्यम बताया जो जेल में बंद सुबोध सिंह से मिला था और उसी के निर्देशों पर काम कर रहा था।

जेल से ही रची गई पूरी रणनीति


प्रिंस और उसका साथी शेरू सिंह, दोनों ने जेल में रहते हुए ही पूरी योजना तैयार की। पुलिस के अनुसार, पुरुलिया जेल में उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए गए, जिनसे पता चलता है कि वे जेल में बैठकर भी बाहर के अपराधियों से संपर्क में थे।

प्रिंस : इंजीनियर से अपराधी तक का सफर


पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई कि प्रिंस खुद को इंजीनियर बताता है और उसने पंजाब की यूनिवर्सिटी से B.Tech किया है। जेल जाने से पहले वह साइबर तकनीक का कोर्स कर रहा था। एक कथित झूठे केस में जेल आने के बाद उसकी मुलाकात सुबोध सिंह और अन्य अपराधियों से हुई और वहीं से उसकी अपराध की दुनिया में एंट्री हुई।

पुलिस की सतर्कता से हुआ बड़ा खुलासा


भोजपुर के एसपी राज ने बताया कि इस लूट केस की जांच में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। प्रिंस और उसके साथियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें कई परतें खुलीं। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है ताकि इस गैंग के हर सदस्य तक पहुंचा जा सके।

, Golden Thief Subodh Singh, Jail Conspiracy, 30 lakh deal, Bihar robbery plan,

Related Articles