वाराणसी : उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी आंधी और बारिश के दौर पर अब ब्रेक लगने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और बीएचयू मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 15 अप्रैल के बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, पूर्वी यूपी के 8 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां बनी रह सकती हैं।
यूपी मौसम अलर्ट : इन जिलों में होगी हल्की बारिश
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है:
बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर।
वहीं, पश्चिमी यूपी में 15 अप्रैल से मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। आसमान खुला रहेगा और दिन के समय तीखी धूप लोगों को गर्मी का अहसास कराएगी।
16 अप्रैल से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
IMD ने जानकारी दी है कि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में सीमित रहेगा।
यूपी में बढ़ेगा तापमान : भीषण गर्मी की दस्तक
बीएचयू के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आगामी 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी उछाल आएगा, जिससे दिन और रात दोनों समय गर्मी का अनुभव बढ़ेगा।
बांदा बना सबसे गर्म जिला
लखनऊ के अमौसी मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को यूपी का बांदा जिला सबसे गर्म रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस प्रकार बांदा ने दिन और रात दोनों में चरम तापमान का रिकॉर्ड बनाया।