जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच-18 पर बने रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उसके भाई सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान गौरव मुर्मू (24) के रूप में हुई है, जो चंदनपुर पंचायत के पिताझुड़ी गांव का रहने वाला था। हादसे में उसका भाई रंजित मुर्मू और उनका साथी सुरेन भी घायल हुए हैं। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर देवशोल गांव में गौरव के बहनोई के घर जा रहे थे कि तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि तीनों युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े रहे। राहगीरों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उन्हें घाटशिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन गौरव की हालत गंभीर होने के कारण उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। अफसोस की बात यह रही कि रास्ते में ही गौरव ने दम तोड़ दिया। गौरव एक ठेका मजदूर था, शादीशुदा था और उसके एक छोटा बच्चा भी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां मातम का माहौल पसरा रहा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है।
Read also Jamshedpur Nanku Murder Case : साथी खोलेगा हत्या का राज


