- दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी और डायवर्सन से यात्री परेशान
- रनवे 10/28 बंद, जुलाई तक चलेगा अपग्रेडेशन कार्य
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर रनवे 10/28 को 8 अप्रैल से इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) के उन्नयन के लिए बंद किया गया है। यह कार्य जुलाई 2025 तक जारी रहेगा। रनवे की बंदी से हवाई यातायात की क्षमता प्रभावित हो रही है, जिसके चलते विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ में देरी हो रही है।
पूर्वी हवाओं के कारण रनवे संचालन में बाधा
मौसम में आए बदलाव के कारण पूर्वी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है, जिससे केवल रनवे 11R का उपयोग लैंडिंग के लिए किया जा रहा है। रनवे 09 और 11L से ही उड़ानों का प्रस्थान संभव हो पा रहा है। इससे हवाई यातायात का दबाव बढ़ा है और विमानों की आवाजाही सीमित हो गई है।
घटी लैंडिंग दर, बढ़ी उड़ानों की देरी
डायल ने बताया कि सामान्यतः पश्चिमी हवाओं के दौरान प्रति घंटे 42 विमानों का आगमन संभव होता है, जबकि पूर्वी हवाओं के दौरान यह संख्या घटकर 32 रह जाती है। इससे फ्लाइट्स में देरी और डायवर्सन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
यात्रियों की बढ़ती परेशानी, सोशल मीडिया पर गुस्सा
इस अव्यवस्था से परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह से अव्यवस्थित है। जम्मू से उड़ान भरने के बाद तीन घंटे तक हवा में रहने के बाद हमारी फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।’
कम होल्डिंग फ्यूल और क्रू लिमिटेशन बनी बाधा
जम्मू से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-5642 को कम होल्डिंग फ्यूल के चलते जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। इस उड़ान में 155 यात्री सवार थे। जयपुर पहुंचने पर एक केबिन क्रू का ड्यूटी टाइम समाप्त हो गया, जिससे नए क्रू की व्यवस्था करने में भी देरी हुई।
मौसम विभाग की चेतावनी!
मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाओं और तूफान की संभावना जताई है। इससे आने वाले दिनों में उड़ानों के शेड्यूल पर और अधिक असर पड़ सकता है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी एयरलाइंस से समय-समय पर लेते रहें।
‘सुरक्षा हमारी प्राथमिकता’
डायल ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि वे स्थिति को नियंत्रित करने और सामान्य बनाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों से असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया गया है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
- अपनी उड़ान की स्थिति चेक करें
- एयरलाइंस की एडवाइजरी फॉलो करें
- समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे
- बदलते मौसम की जानकारी पर ध्यान दें
रनवे अपग्रेडेशन और मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए यह स्थिति कुछ समय तक बनी रह सकती है। यात्रियों से संयम और सहयोग की अपील की गई है।