Home » Jamshedpur Breaking: जमशेदपुर में बनेगा एक नया मेडिकल कॉलेज, 500 करोड़ रुपए से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी होगा निर्माण

Jamshedpur Breaking: जमशेदपुर में बनेगा एक नया मेडिकल कॉलेज, 500 करोड़ रुपए से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी होगा निर्माण

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लौहनगरी को दिया तोहफा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस संबंध में डीसी अनन्य मित्तल से नए मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन नए मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की खोज में जुट गया है। इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण तीन साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को सिदगोड़ा टाउन हाल में आयोजित एनआरएचएम के नियुक्ति वितरण समारोह में दी।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि जब एमजीएम कॉलेज अस्पताल डिमना स्थित नए अस्पताल में शिफ्ट हो जाएगा तो साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल को तोड़कर यहां 500 करोड़ रुपए की लागत से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने ऐलान किया है कि एमजीएम कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था को फौरन ठीक किया जाएगा। इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में डीसी अनन्य मित्तल को निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस काम में जुट गया है। वर्तमान एमजीएम अस्पताल में टीएमएच जैसा इलाज होगा।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े 1000 पदों को भरेगा। तकनीक और गैर तकनीक पदों पर बहाली की जाएगी। इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है। इरफान अंसारी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले गरीबों का समुचित इलाज हो। अगर एक हफ्ते के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरी तो हम तुम्हें सुधार देंगे। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आज जो नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है वह साल 2006 का बैकलाग है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी सभी जिले के अधिकारियों से बात हुई है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जितना भी बैकलाग है उसे भरा जाए। सभी अस्पतालों की खाली पदों पर बहाली की जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीएमएच में उनका भी इलाज होना चाहिए जिन्होंने टाटा स्टील को जमीन दी थी और जो विस्थापित हुए थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम को छोटा समझकर वह नहीं आईं। इरफान अंसारी ने कहा कि उनको इस तरह के कार्यक्रम में जरूर आना चाहिए। यह बड़ा कार्यक्रम है। जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। उनके लिए यह त्योहार से कम नहीं है स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारी जाएगी। सभी जिले में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्पेशयलिटी डॉक्टर गांव में जाएं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह जमशेदपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था देखकर हैरत में हैं।

Related Articles