Home » Jamshedpur Murder: कल्याण नगर में किराना दुकानदार की पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, गिरफ्तार

Jamshedpur Murder: कल्याण नगर में किराना दुकानदार की पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कल्याण नगर में किराना दुकानदार छविलाल लोहार की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। छविलाल लोहार की हत्या उसकी पत्नी रूबी लोहार ने अपने प्रेमी जितेंद्र महतो के साथ मिलकर की थी। दोनों ने पुलिस को घटना की पूरी कहानी बताई है। दोनों ने हत्या की इस घटना को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया है।

इसके बाद सोमवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। रूबी लोहार ने पुलिस को बताया कि 1 मई की रात जब छवि लोहार घर आया तो रूबी ने उसे खुद शराब पिलाई। जब वह शराब के नशे में डूब गया तो फिर अपने प्रेमी जितेंद्र महतो को घर बुलाया। इसके बाद पिलास से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने रूबी लोहार का मोबाइल जब्त कर लिया है। जितेंद्र के घर से खून से सनी जींस बरामद कर ली गई है। रूबी लोहार के खून से सने कपड़े भी मिल गए हैं। गौरतलब है कि छवि लोहार की हत्या के बाद एक मई को उसके घर में खून से लथपथ शव मिला था। छवि लाल अवैध शराब का भी धंधा करता था।

Read also –Jamshedpur murder : जमशेदपुर में घर में घुसकर अपराधियों ने कर दी अवैध शराब कारोबारी की हत्या, पत्नी रातभर रही बेखबर

Related Articles