रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 मार्केट में बीती रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन 1 दुकान में ही हाथ साफ कर पाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने करीब 10 दुकानों के ताले तोड़ डाले। हालांकि इनमें से केवल एक दुकान से ही चोरी की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी 9 दुकानों के ताले टूटे पाए गए लेकिन वे खोले नहीं जा सके।

सुबह टूटा मिला ताला
स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकानों के ताले टूटे हुए हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। चोर केवल एक दुकान का शटर उठा सके और वहीं से कुछ सामान और नगद राशि लेकर फरार हो गए।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
धुर्वा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना से बाजार में दहशत का माहौल है। दुकानदारों ने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।