सेंट्रल डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर एक बार फिर से शांति के संकेत मिलने लगे हैं। इसी के तहत आज मंगलवार से अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर शाम 6:30 बजे बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू की जा रही है। BSF और पाक रेंजर्स के बीच होने वाली इस रिट्रीट पर अब आम नागरिकों को भी शामिल होने की अनुमति होगी।
6 मई से बंद थी रिट्रीट सेरेमनी
गौरतलब है कि 6 मई 2025 को भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव और पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए तीनों बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी स्थगित कर दी थी। साथ ही सीमा पर लगी फेंसिंग के गेट भी बंद कर दिए गए थे।
टैक्सी यूनियन की अपील का असर
अमृतसर टैक्सी यूनियन के हजारों परिवार रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वाले पर्यटकों पर निर्भर हैं। रिट्रीट बंद होने के कारण इनका रोजगार पूरी तरह से बंद हो गया था। हाल ही में यूनियन ने सरकार से मांग की थी कि सेरेमनी को फिर से शुरू किया जाए, ताकि स्थानीय लोग आर्थिक रूप से राहत पा सकें।
किसानों के लिए फेंसिंग गेट खुले
तनाव के दौरान सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और फेंसिंग के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। अब जब स्थिति सामान्य हो गई है, तो किसानों के लिए फेंसिंग पार जाने के गेट खोल दिए गए हैं। बीएसएफ जवानों ने पहले इलाके की सुरक्षा जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई लैंडमाइन या खतरा नहीं है। सोमवार से किसानों को सीमा पार अपनी जमीन पर खेती करने की अनुमति दे दी गई है।
आज शाम से बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर फिर से रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। यह कदम दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों में नरमी का संकेत है। साथ ही यह आम नागरिकों के लिए देशभक्ति और सैन्य सम्मान का जीवंत अनुभव देखने का मौका भी है।
Read Also: Google ने साइबर स्कैम से बचाने के लिए Android 16 में पेश किए नए AI फीचर्स, जानिए पूरी जानकारी

														
