Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में दोनों नगर परिषद के प्रशासकों ने भाग लिया और विगत बैठकों के निर्देश का अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दोनों नगर परिषद तीन वर्षों में लगाई गई लाइटों की संख्या, लोकेशन और क्रियाशील स्थिति का विस्तृत प्रतिवेदन पेश करें। उन्होंने जोर दिया कि चाईबासा और चक्रधरपुर में सुरक्षा और आर्थिक गतिविधियों के लिए रोशनी और सीसीटीवी का क्रियान्वयन बहुत महत्वपूर्ण है।
इसलिए दोनों शहरों के लिए मैप-वाइज समेकित प्रतिवेदन तैयार करें। चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक संतोषनी मुर्मू ने बताया कि सभी 21 वार्ड में हाई मास्ट लाइट लगाने का काम चल रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड वेस्ट प्लांट स्थापित हो चुका है, पुरानी डंप साइट की सफाई भी पूरी कर ली गई है। थॉमसन तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए बाउंड्री वॉल का काम जारी है, जो फरवरी 2026 तक पूरा होगा।
उपायुक्त ने इसका खतियानी नक्शा और DPR से संबंधित रिपोर्ट मांगी।
चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रशासक विजय कुमार हांसदा ने बताया कि पोटका तालाब का सौंदर्यीकरण पूरा हो चुका है, जबकि, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है। उपायुक्त ने आबादी से दूर स्थल चुनने और सभी हितधारकों के साथ समन्वय बनाने का निर्देश दिया।बैठक में कम्युनिटी टॉयलेट और पब्लिक टॉयलेट को फ्री करने, शहर में डस्टबिन की आवश्यकता की रिपोर्ट तैयार करने, चाईबासा में टाउन हॉल निर्माण का प्रस्ताव बनाने और सिविल कोर्ट के पास पार्किंग स्थल चिह्नित करने का भी निर्णय लिया गया। उपस्थित लोगों में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, चाईबासा नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, चक्रधरपुर नगर प्रबंधक राहुल कुमार, नगर मिशन प्रबंधक राकेश कुमार आनंद आदि शामिल थे।

