Home » हाई स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मांगी स्कूलों की सूची

हाई स्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मांगी स्कूलों की सूची

पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने सभी डीईओ से प्रखंडवार ऐसे स्कूलों की पहचान करने को कहा है, जिनके पास पर्याप्त जमीन और बेहतर आधारभूत संरचना हो।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने से हजारों छात्र एडमिशन को लेकर परेशान हैं। मैट्रिक पास कर चुके इन छात्रों को सरकारी प्लस टू स्कूलों में सीट नहीं मिलने से निजी संस्थानों में भारी फीस देकर दाखिला लेना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भटक रहे हैं।

स्थिति को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से ऐसे स्कूलों की पहचान करने को कहा है, जिन्हें प्लस टू में उत्क्रमित किया जा सके। निदेशालय ने जल्द से जल्द सूची भेजने का निर्देश दिया है।

पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने सभी डीईओ से प्रखंडवार ऐसे स्कूलों की पहचान करने को कहा है, जिनके पास पर्याप्त जमीन और बेहतर आधारभूत संरचना हो। जानकारी के अनुसार, जिले के 10 से 12 स्कूलों को प्लस टू में उत्क्रमित किया जा सकता है। हालांकि इन स्कूलों में 11वीं की नामांकन प्रक्रिया अगले साल से ही शुरू हो सकेगी।

Read Also: JAC Result Update News खराब रिजल्ट के लिए स्कूलों ने शिक्षकों की कमी व छात्रों के स्कूल न आने को बताया मुख्य वजह, बोले- करेंगे सुधार

Related Articles