Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक पर शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर, जिसकी पहचान देबू पात्र के रूप में हुई है, बुरी तरह से घायल हो गया।
टक्कर इतनी भीषण कि उड़ गए परखच्चे
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल देबू पात्र को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक जादुगोड़ा की तरफ से आयरन ओर (लौह अयस्क) लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और उनके परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
पोटका पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ओवरस्पीड (तेज गति) और रात में खराब दृश्यता को इस भीषण टक्कर का संभावित कारण मान रही है। घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए थे। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया था, लेकिन पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू ने बताया कि पुलिस ट्रकों के नंबर के आधार पर उनके मालिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।