Jamshedpur (Jharkhand) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने विश्वविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद की है। संगठन ने जमशेदपुर के साकची स्थित विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय में एकत्रित होकर परीक्षा नियंत्रक के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें लंबित परीक्षाओं के परिणाम और प्रवेश प्रक्रियाओं में हो रही देरी पर नाराजगी जताई गई।

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा विश्वविद्यालय : AIDSO
संगठन के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव शुभम कुमार झा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले एलएलबी द्वितीय और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक उनका परिणाम जारी नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त, दो वर्ष पूर्व आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है। शुभम कुमार झा ने यह भी बताया कि लगभग छह महीने बीत जाने के बावजूद एलएलबी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन तक जारी नहीं किया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं में निराशा और हताशा का माहौल है।
समस्याओं का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
AIDSO के जिला सचिव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इन शैक्षणिक समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया जाता है, तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि करीब दो माह पूर्व संपन्न एलएलबी पांचवें सेमेस्टर (सत्र 2021-24) और तीसरे सेमेस्टर (सत्र 2022-25) का परिणाम तुरंत जारी किया जाए। इसके साथ ही एलएलबी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-26), तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2022-25) और छठे सेमेस्टर (सत्र 2021-24) का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जल्द घोषित करने की मांग की गई है।
विशेष परीक्षा के निर्णय को जल्द अमल में लाने की मांग
AIDSO ने एलएलबी सत्र 2024-27 की प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया को भी शीघ्र शुरू करने और पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने का आग्रह किया है। इसके अलावा, कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में जेनेरिक पेपर की विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से इस परीक्षा का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है, इसलिए संगठन ने इस परीक्षा प्रक्रिया को भी जल्द शुरू करने की मांग की है।
स्नातक सेमेस्टर-1 सत्र (2020-2023) के ओल्ड सिलेबस के उन छात्रों के लिए, जिनका कोर्स पूरा हो चुका है लेकिन सेमेस्टर-1 में प्रमोट होने के कारण उनका परिणाम रुका हुआ है, उनके लिए सेमेस्टर-1 ओल्ड सिलेबस की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि शुरू करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष रिकी बांसियार, पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव शुभम कुमार झा, नगर अध्यक्ष सविता सोरेन, कामेश्वर प्रसाद और समीर महतो शामिल थे।
Read also : झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने किया राजनीति से संन्यास का एलान, 2029 में नहीं लड़ेंगे चुनाव