Home » Jharkhand News : डिप्रेशन और भारी बारिश की आशंका पर झारखंड अलर्ट, आपदा मंत्री ने कहा- हालात से निपटने को विभाग पूरी तरह तैयार

Jharkhand News : डिप्रेशन और भारी बारिश की आशंका पर झारखंड अलर्ट, आपदा मंत्री ने कहा- हालात से निपटने को विभाग पूरी तरह तैयार

by Vivek Sharma
इरफान अंसारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jharkhand News : झारखंड में सक्रिय डिप्रेशन और संभावित भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गई है। आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मंत्री ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रांची से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो अगले 36 घंटों में झारखंड होते हुए अन्य राज्यों की ओर बढ़ेगा। इससे राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है।

इसी के मद्देनज़र सभी जिलों को सतर्क रहने और स्वास्थ्य सेवाओं को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों से घर के भीतर ही रहने की अपील की गई है। जलजमाव वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

मंत्री ने कहा कि सभी अस्पताल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और हेल्पलाइन नंबर 104 पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने जनता से घबराने के बजाय सतर्क रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। राज्य सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जाएगा।

READ ALSO: Jamunia Mine Accident : जमुनिया खदान दुर्घटना : आजसू ने कहा– रेस्क्यू कार्य सिर्फ खानापूर्ति, बीसीसीएल पर गंभीर आरोप

Related Articles

Leave a Comment