Ramgarh (Jharkhand): झारखंड के रामगढ़ जिले को डोडा तस्करी का कॉरिडोर बनाने की तस्करों की एक और कोशिश नाकाम हो गई है। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की सतर्कता और कुशल रणनीति के कारण पुलिस ने डोडा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹25 लाख मूल्य का डोडा जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में इस पूरे मामले की जानकारी दी।
गुप्त सूचना पर पुलिस का त्वरित एक्शन
एसपी अजय कुमार ने बताया कि सोमवार की रात उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, एक पिकअप वैन से डोडा की तस्करी की जा रही थी और वह रामगढ़ से निकलकर बोकारो की तरफ जा रही थी। इस महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर, एसपी ने तत्काल रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद और रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोरोबिंग चेकनाका के पास एक सघन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान, एक नीले रंग की पिकअप वैन (जेएच 10 सीडब्ल्यू 7235) बोरोबिंग गांव की तरफ आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और आखिरकार उसे पकड़ने में सफल रही।
डोडा की भारी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने पिकअप वैन के चालक संदीप रजक और सहचालक संतोष राम को गिरफ्तार किया। संदीप रजक गिरिडीह जिले के तीसरी गांव का निवासी है, जबकि संतोष राम गांवा का रहने वाला है। तलाशी के दौरान, पुलिस को पिकअप वैन पर रखी 18 बोरियों में बंद कुल 480 किलोग्राम डोडा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। एसपी ने बताया कि जब्त किए गए इस डोडा की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए है।
एसपी अजय कुमार ने आगे बताया कि इस डोडा की तस्करी में गाड़ी मालिक, चालक, सहचालक और अन्य तस्कर भी शामिल हैं। यह डोडा तस्करों ने पिठोरिया के जंगल क्षेत्र से लोड किया था और इसे गिरिडीह की तरफ ले जाने की योजना थी। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए मुख्य मार्ग को छोड़कर पिठोरिया से पतरातू और फिर रामगढ़ शहर से होते हुए बोकारो के रास्ते गिरिडीह जाने की जटिल योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते उनकी यह नापाक मंशा सफल नहीं हो पाई। रामगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध डोडा तस्करी के नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।
Also Read : Seraikela News : जिला कल्याण विभाग के क्लर्क ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
SEO Keywords: Ramgarh Police, Doda Seizure, Drug Trafficking, Jharkhand Crime, Opium Poppy, Smugglers Arrested, SP Ajay Kumar, Bokaro, Giridih
Focus Keywords: Ramgarh doda seized, Drug bust Ramgarh, Doda traffickers arrested
Catch Words: Big catch, Drug bust, Narcotics, Crime crackdown, Police action, Smuggling attempt foiled
Meta Description: रामगढ़ पुलिस ने 25 लाख रुपए का डोडा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। एसपी अजय कुमार ने दी जानकारी।
Permalinks: ramgarh-police-seizes-25-lakh-doda-two-arrested-jharkhand