Home » Deoghar News : बाबा बैद्यनाथ धाम में 40.57 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Deoghar News : बाबा बैद्यनाथ धाम में 40.57 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

by Rakesh Pandey
Deoghar Shravani Fair 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : सावन माह में झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। गुरुवार तड़के 04:15 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं को बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए सुचारू रूप से जलार्पण कराया जा रहा है।

कांवरियों का उत्साह और सुरक्षा व्यवस्था

बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर शिवभक्तों के जयघोष से गूंज रही है। कांवरिए कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए उत्साह के साथ जलार्पण कर रहे हैं। गौरतलब है कि ये श्रद्धालु सुल्तानगंज से पवित्र जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, सावन मेला में अब तक कुल 40 लाख 57 हजार 220 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है। देश के कोने-कोने और विदेशों से भी भक्त भोलेनाथ को जल अर्पित करने देवघर पहुंच रहे हैं।

सुरक्षा और सुविधाओं का व्यापक प्रबंध

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। बाबा बैद्यनाथ धाम स्थित पूरे मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट और 9 हजार 650 पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, सीआरपीएफ की 4 कंपनी, 2 पुलिस अधीक्षक, और एनडीआरएफ की टीम भी मेला क्षेत्र में मौजूद है।

श्रद्धालुओं के लिए 101 स्थानों पर आवास की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 81 चिकित्सक और 449 पैरामेडिकल स्टाफ तैनात हैं। रूट लाइन और मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 765 सीसीटीवी कैमरे, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी लगातार मंदिर परिसर और रूट लाइन का जायजा लेकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

Read Also- Sawan Mela Devghar : बाबा बैद्यनाथ धाम में 38.74 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Related Articles