Jamshedpur News : जमशेदपुर में एमजीएम थाना क्षेत्र के गुड़गुड़ा चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुट गई है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर युवक को किस वाहन ने टक्कर मारी है।
पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने फोन कर युवक के सड़क पर पड़े होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है। युवक की मौत के बाद पुलिस उसकी पहचान कराने में जुट गई है। घटनास्थल के आसपाास के लोगों को बुलाया गया मगर कोई युवक को पहचान नहीं सका है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही युवक की पहचान करा लेगी।
इसके लिए अन्य थानों से भी संपर्क किया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में तेजी से जुटी हुई है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में इन दिनों हादसों में मौत का सिलसिला तेज हो गया है। इसके पीछे वाहन चालकों की लापरवाही बताई जा रही है। चार पहिया वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं और किसी को भी टक्कर मार कर निकल जाते हैं। शहर में वाहनों की स्पीड लिमिट की कोई योजना नहीं है। इस वजह से वाहन चालक भीड़ भरी सड़कों पर भी हाईस्पीड में वाहन दौड़ाते हैं।