Home » खुखड़ी चुनने गईं मां-बेटी और नातिन की पहाड़ी नाले में डूब कर हो गई मौत

खुखड़ी चुनने गईं मां-बेटी और नातिन की पहाड़ी नाले में डूब कर हो गई मौत

एक परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से गांव में पसरा मातम,

by Birendra Ojha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बटउआ गांव की घटना

पलामू: झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बटउआ गांव में साेमवार की शाम को उस समय मातम पसर गया, जब जंगल में खुखड़ी (जंगली सब्जी) चुनने गईं मां, बेटी और नातिन की दर्दनाक मौत डूबने से हो गई। तेज बारिश के बीच पहाड़ी नाला पार करते समय तीनों पानी के तेज बहाव में बह गईं और गौराहा डैम में डूबने से उनकी जान चली गई। एक ही परिवार की तीन महिलाओं की असामयिक मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

मृतकों की पहचान बटउआ गांव के शांति कुंवर 52 वर्ष, रोहतास जिला के काराकट थाना के भरत कासवा गांव की अंजलि कुमारी 14 वर्ष व काजल कुमारी 7 वर्ष के रुप में हुई है। तीनों महिलाएं रविवार को जंगल में खुखड़ी चुनने गई थीं। लौटते वक्त उन्हें पहाड़ी नाला पार करना था, लेकिन इस दौरान अचानक तेज बारिश हो गई और नाले में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया। पानी की धारा उन्हें बहाकर गौराहा डैम तक ले गई, जहां तीनों की डूबने से मौत हो गई।

घटना इतनी सुनसान जगह पर हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की मदद से तीनों के शव गौराहा डैम से बरामद किए गए। तीनों शवों के मिलने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन सदमे में हैं और शवों से लिपटकर बिलख रहे हैं। शांति कुंवर परिवार की मुखिया थीं, उनके साथ बेटी और नातिन की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और अग्रेतर कार्रवाई जारी है।

Read Also: रांची, हजारीबाग समेत सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी, जानें अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Related Articles

Leave a Comment