Home » Bokaro News : बोकारो में 80 किलो गांजा व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Bokaro News : बोकारो में 80 किलो गांजा व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Bokaro News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Bokaro News : गोमिया (बोकारो) : बेरमो अनुमंडल पुलिस ने रविवार को देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब बरामद की है। बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जरीडीह थाना क्षेत्र के कारोबारी सोनू कुमार राय की निशानदेही पर गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी में कार्रवाई की गई, जहां से 80 किलो गांजा और भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने गांधीग्राम सियारी बिछा टोली गांव के पास सुजीत कुमार साव के मकान में छापा मारा और गांजा व शराब बरामद की। हालांकि मकान मालिक सह कारोबारी सुजीत कुमार साव अंधेरे में भागने में सफल रहा। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक उत्पादों और उसके कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में रविवार देर रात को जरीडीह थाना क्षेत्र के एक कारोबारी के यहां छापेमारी की गई।

गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ में उसने गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी बिछाटोली निवासी सुजीत कुमार साव का नाम बताया। कहा कि वहीं से बड़ी मात्रा में गांजा की सप्लाई अन्य थाना क्षेत्रों व दुकानों में की जाती है। निशानदेही के आधार पर जरीडीह व पेटरवार थाना पुलिस की मदद से छापेमारी की, जहां से एक-एक किलोग्राम के गांजा के बंडल 80 पीस जिसका कुल वजन 80 किलो है सहित बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ के अलावा जरीडीह थाना प्रभारी बिपिन महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार मेहता सदलबल मौजूद थे।

Read Also- Hazaribag Barahi Police Big Success : बरही में कार से 102 किलो डोडा बरामद, मामला दर्ज

Related Articles

Leave a Comment