

Jamshedpur Tata Motors : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए जल्द ही बोनस का एलान होने वाला है। इसके लिए टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच बातचीत चल रही है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों की तर्ज पर इस साल उनकी कंपनी भी बंपर बोनस देगी।

बोनस को लेकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी की पूर्व निर्धारित बैठक बुधवार को गोपेश्वर भवन, यूनियन कार्यालय मेंआयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने की, जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह द्वारा कराया गया।

बैठक में मुख्य रूप से बोनस, प्रशिक्षुओं की बहाली, सेवा स्थायीकरण, त्योहारों से पहले मजदूर हित में लाभ वितरण तथा अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त महामंत्री अजय भगत, एचएस. सैनी, एसएन. सिंह सहित सभी पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन का उद्देश्य सदस्यों के हितों की रक्षा करना है और इसी भावना से प्रबंधन के साथ सतत संवाद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं की बहाली तथा सेवा निवृत्ति के आधार पर स्थायीकरण जैसे विषयों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बोनस और वेतन श्रेणी से संबंधित वार्ताएं समय पर पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, कभी-कभी मजदूरों के हित में उचित समझौता न हो पाने की स्थिति में विलंब भी हो सकता है।
महामंत्री ने जानकारी दी कि अन्य कारखानों में बोनस पर लगभग सहमति बन चुकी है और टाटा मोटर्स यूनियन भी पूरी तैयारी के साथ वार्ता में भाग ले रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्णय मजदूरों के अधिकतम हित में ही लिया जाएगा।
प्रबंधन और यूनियन के बीच चल रही बातचीत में आँकड़ों और तथ्यों के आधार पर तर्क दिए जा रहे हैं, जिन पर यूनियन द्वारा समुचित विचार किया जा रहा है। प्रशिक्षु नियोजन की प्रक्रिया को सकारात्मक बताते हुए उन्होंने उसमें और सुधार की आवश्यकता पर भी बल दिया।
महामंत्री ने आगे कहा कि आगामी दुर्गा पूजा 22 सितंबर से आरंभ हो रही है, इसलिए प्रयास है कि बोनस समय पर मिले। परंतु यदि प्रबंधन वार्ता में सहमति नहीं देता है तो थोड़ी देरी संभव है, जिसके लिए सभी को मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।
अन्य वक्ताओं में अनिल शर्मा, एचएस. सैनी, अजय भगत और एसएन सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया और यूनियन की प्रतिबद्धता को दोहराया। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर यूनियन नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया। बैठक का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एसएन सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।
