

RANCHI: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मंत्री ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से संवाद कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मूल उद्देश्य जनता को समय पर सुविधा और न्याय उपलब्ध कराना है। ऐसे में सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।

जनता की शिकायतों पर तुरंत पहल
जनता दरबार के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों पर तुरंत पहल होनी चाहिए ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि यह पहल संगठन द्वारा की गई एक सकारात्मक कोशिश है। जिसके माध्यम से कई समस्याओं का समाधान तुरंत संभव हो पा रहा है। साथ ही, जिन मामलों में वैधानिक प्रक्रिया की आवश्यकता होती है, उनके लिए कानूनी परामर्श उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है।

74 लोगों ने दर्ज कराई शिकायत
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने जानकारी दी कि जनता दरबार में कुल 74 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें प्रमुख रूप से पेंशन, अधिक बिजली बिल, तालाब जीर्णोद्धार, यूरिया कालाबाजारी, जल संकट, मईया सम्मान योजना, जाति-आय प्रमाण पत्र और गंभीर बीमारी से जुड़े मामले शामिल थे। इस दौरान हिंदपीढ़ी निवासी मो शमीम जलील के 1,32,000 रुपये के बिजली बिल की समस्या को लेकर मंत्री ने तुरंत अधिकारी से बात कर सुधार का निर्देश दिया। उन्होंने इस प्रकार के सभी अधिक बिजली बिल के मामलों को प्राथमिकता पर निपटाने और इसके लिए स्थायी व्यवस्था बनाने पर जोर दिया।

यूरिया कालाबाजारी पर मंत्री सख्त
यूरिया कालाबाजारी की शिकायतों पर मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर सख्त निगरानी रख रही है। पलामू जिले में शिकायत मिलने पर चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरते जाने पर लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। अतिवृष्टि के कारण खपत बढ़ने से मांग में तेजी आई है, जिससे कालाबाजारी की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री से अतिरिक्त यूरिया की आपूर्ति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही थोक विक्रेताओं के साथ जल्द ही बैठक आयोजित होगी।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर अभिलाष साहू, राजन वर्मा, निरंजन पासवान, राकेश किरण महतो, नरेंद्र लाल गोपी और राजीव चौधरी भी उपस्थित थे।
