Home » Chaibasa News : चाईबासा में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, एक महीने में तीसरी दुर्घटना

Chaibasa News : चाईबासा में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, एक महीने में तीसरी दुर्घटना

by Mujtaba Haider Rizvi
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa News : चाईबासा रेलवे स्टेशन के पास रेल दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे बस स्टैंड रोड निवासी 25 वर्षीय युवक सूरज लोहार मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसा स्टेशन से लगभग 600 मीटर दूर ओवरब्रिज के नीचे, जेएमपी चौक के पास हुआ।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सूरज शौच के लिए निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसकी सुनने की क्षमता कमजोर थी, जिस वजह से वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को चाईबासा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह स्थान अब दुर्घटनाओं के लिए खतरनाक क्षेत्र बन गया है। इसी जगह 11 अगस्त को अजीत टोप्पो की और 22 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति की मालगाड़ी से कटकर मौत हो चुकी है। सूरज लोहार की मौत इस महीने की तीसरी घटना है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

,Read Also- Hazaribagh Hindi News : हजारीबाग में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा : Hazaribagh Road Accident

Related Articles

Leave a Comment