Jamshedpur News : गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा इलाके में देर रात स्विगी डिलीवरी बॉय पर बदमाशों ने हमला कर मोबाइल और नकदी लूट ली। पीड़ित का नाम रोशन कुमार है, जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है। रोशन कुमार अपने साथियों के साथ मंगलवर को गोलमुरी थाना पहुंचा और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद गोलमुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी युवकों का पता लगाया जा रहा है।
पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार की देर रात करीब 2:35 बजे ऑर्डर डिलीवरी कर लौट रहा था, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवक आए और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। जब वह सफल नहीं हुए तो एक युवक ने उसकी आंखों पर ज्वलनशील स्प्रे कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने शराब की बोतल से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया।
पीड़ित के अनुसार हमलावरों की संख्या बढ़कर 8 से 10 हो गई और उन्होंने मिलकर न सिर्फ मोबाइल बल्कि 1200 रुपए नकद भी छीन लिए। घटना गाढ़ाबासा स्थित एक सर्विस सेंटर के बाहर हुई। हमले के बाद पीड़ित सड़क पर बेहोश हो गया। इसी दौरान गोलमुरी पीसीआर टीम ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर में दो जगह टांके लगे और सीटी स्कैन कराया गया। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटना शहर में दोबारा न हो।