Home » Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में बड़ा जॉब स्कैम, मार्केटिंग का काम नहीं करने पर कमरे में बंद कर पीटते थे कंपनियों के अधिकारी, पुलिस ने अब तक 279 बंधकों को छुड़ाया

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में बड़ा जॉब स्कैम, मार्केटिंग का काम नहीं करने पर कमरे में बंद कर पीटते थे कंपनियों के अधिकारी, पुलिस ने अब तक 279 बंधकों को छुड़ाया

by Mujtaba Haider Rizvi
chota govindpur jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर और घाटशिला से झारखंड के अब तक के सबसे बड़े नौकरी घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। “ग्लेज़ इंडिया”, “राधा इंटरप्राइजेज” और “रॉयल हेल्थ इंडिया” जैसी कथित फर्जी कंपनियों ने देश के विभिन्न राज्यों से बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर पहले मोटी रकम वसूली और फिर उन्हें जबरन बंधक बनाकर काम करवाया। बुधवार को भी पुलिस छापेमारी कर रही है।

इन कंपनियों ने बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित कई राज्यों से आए युवाओं से 25,000 रुपये लिए और फिर उन्हें टाटा व अन्य कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर मार्केटिंग का काम सौंप दिया। काम का विरोध करने पर उन्हें या तो जंगल में ले जाकर पीटा जाता था या किराये के कमरों में बंद कर दिया जाता था। पुलिस को इस घोटाले की जानकारी एक पूर्व कर्मचारी की शिकायत के बाद मिली, जिसके बाद मंगलवार की देर रात तक चली छापेमारी में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में घाटशिला से 179 और जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित भोला बागान से 100 युवक रेस्क्यू किए गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर 500 से 1000 तक युवतियां भी मौजूद थीं, जिनमें से सभी को अब तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। पुलिस अब तक इस नेटवर्क से जुड़े करीब 150 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें से कई देवघर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पूछताछ में कुछ युवाओं ने दावा किया कि वे स्वेच्छा से नौकरी करने आए थे, जबकि एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उससे पैसे लेने के बाद जबरन काम करवाया गया और विरोध करने पर मारपीट की गई।

फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इसे राज्य का सबसे बड़ा जॉब स्कैम माना जा रहा है, जिसमें हजारों युवाओं से आर्थिक ठगी और मानसिक शोषण किया गया। बुधवार सुबह भी थानों में डिटेन किए गए युवाओं से पूछताछ जारी रही।

Read also Jamshedpur News : टाटा स्टील पर अमेरिकी टैरिफ का नहीं होगा कोई असर, प्रभावित हो सकता है टेक्सटाइल कारोबार : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन

Related Articles

Leave a Comment