Home » Jamshedpur News : फर्जी नौकरी रैकेट के मामले में घाटशिला से चार आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में चल रही छापेमारी

Jamshedpur News : फर्जी नौकरी रैकेट के मामले में घाटशिला से चार आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में चल रही छापेमारी

छापामारी के दौरान एमएस रिया एंटरप्राइजेज नामक फर्जी कंपनी को सील कर दिया गया है और उसके सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। इस गिरोह के मुख्य सरगना राजू यादव (गया, बिहार), सुनील यादव (समस्तीपुर, बिहार), राहुल रंजन, अनिल और रवि चौहान की तलाश जारी है।

by Mujtaba Haider Rizvi
4 arrested in job thug racket jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पुलिस ने घाटशिला थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे फर्जी नेटवर्किंग रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी कर मउभंडार ओपी क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि बेरोजगार युवाओं से 25 हजार रुपये लेकर उन्हें नौकरी देने का झांसा दिया जाता था और नेटवर्क में अन्य लोगों को जोड़ने का दबाव बनाया जाता था। विरोध करने पर युवाओं के साथ मारपीट की जाती थी और उन्हें जबरन किराए के मकानों में रखा जाता था।

छापामारी के दौरान एमएस रिया एंटरप्राइजेज नामक फर्जी कंपनी को सील कर दिया गया है और उसके सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। इस गिरोह के मुख्य सरगना राजू यादव (गया, बिहार), सुनील यादव (समस्तीपुर, बिहार), राहुल रंजन, अनिल और रवि चौहान की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में रोमेन्ट कुमार (भोलाबगान, जमशेदपुर), मोहन कुमार राणा (डोमचाच), शिवम कुमार सिंह (वैशाली) और कुलदीप सिंह (पूर्वी सिंहभूम) शामिल हैं। पुलिस ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 179 युवक-युवतियों की पहचान कर उन्हें उनके घर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा, 100 युवा छोटा गोविंदपुर इलाके से रेस्क्यू किए गए हैं।

Read also Jamshedpur Firing Case : गैंगस्टर मनीष सिंह साक्ष्य के अभाव में बरी, अदालत ने दिया फैसला

Related Articles

Leave a Comment