Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड पुलिस ने जमशेदपुर में विदेशी नागरिकों को ठगने वाले एक बड़े साइबर अपराध रैकेट का पर्दाफाश करने की तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया है कि पुलिस ने लगभग 12 ऐसे साइबर अपराधियों की पहचान की है, जो मुख्य रूप से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे थे। इनके खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन क्षेत्रों में हैं सक्रिय
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पुलिस को इन अपराधियों के खिलाफ अमेरिकी नागरिकों से ठगी की कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद, पुलिस ने टेल्को, गोविंदपुर और बिरसानगर जैसे थाना क्षेत्रों में सक्रिय कुछ संदिग्ध कॉल सेंटरों पर अपनी नजर रखी। जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों में से कुछ लोग एक साल पहले तक छोटे-मोटे काम करते थे, लेकिन अब उनके पास लग्जरी कारें, फ्लैट और जमीन जैसी महंगी संपत्तियां हैं।
क्रिप्टोकरेंसी के जरिए करते थे ठगी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों से उनकी संपत्ति के वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया है, और अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि ये अपराधी खुद को तकनीकी सहायता एजेंट या बैंक अधिकारी बताकर विदेशी ग्राहकों को निशाना बनाते थे और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए उन्हें चूना लगाते थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीएसपी रैंक के अधिकारियों को इन अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि जांच पूरी होने और अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे रैकेट और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

