RANCHI (JHARKHAND): राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अभियान चला रही है। इस कड़ी में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 25 सितंबर की रात को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत तुपुदाना थाना क्षेत्र के बारह माइल चौक के पास जांच की जा रही थी। इस दौरान खूंटी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक आर-15 मोटरसाइकिल को पेट्रोलिंग टीम ने रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार ने वापस भागने की कोशिश की। लेकिन पहले से तैयार पुलिसकर्मियों ने जवानों की मदद से दोनों को मौके पर दबोच लिया।
तलाशी के दौरान बाइक चला रहे व्यक्ति के बैग से गमछे में बंधा एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला, जबकि दूसरे युवक की तलाशी में भी एक कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लुकस होरो और नितेश केरकेट्टा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में धुर्वा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन अपराधियों की बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी तो नहीं थी।
READ ALSO: RANCHI ATM NEWS : एटीएम से चोरी की कोशिश, खदेड़कर पुलिस ने दो को पकड़ा