Sarikela (Jharkhand) : झारखंड पुलिस को सरायकेला-खरसावां जिले में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कपाली ओपी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और अवैध हथियार रखने के कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
साततल्ला मैदान में दबिश, हथियार के साथ दबोचा गया
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा साजिद आजादनगर और कपाली क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए साततल्ला मैदान, डांगोडीह में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। इस सूचना पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अरविंद बिनहा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साततल्ला मैदान में छापेमारी की और आरोपी को एक लोडेड पिस्टल के साथ धर दबोचा।
दूसरी पिस्टल और कारतूस भी बरामद
पुलिस पूछताछ के दौरान साजिद की निशानदेही पर एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा, आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच साइबर टीम द्वारा की जा रही है।
कई थानों में दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस अधीक्षक (SP) मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद पर हत्या के प्रयास, लूट, और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के कम से कम पांच मामले दर्ज हैं। ये मामले वर्ष 2014 से 2024 के बीच चांडिल और आजादनगर थाने में दर्ज किए गए थे।
एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से कपाली और आसपास के क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि छोटा साजिद की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर असर पड़ेगा और कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।