Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब स्टेशन पर लगे लगेज स्कैनिंग मशीन में एक छोटे बच्चे का हाथ फंस गया। इस चौंकाने वाली घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्टेशन कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
ट्रेन से उतर कर बारिश थमने का इंतजार कर रहे थे परिजन
घटना स्टेशन के साउथ प्लेटफॉर्म साइड एग्जिट गेट पर हुई। घायल बच्चे की पहचान शुभम अग्रवाल के रूप में हुई है, जो पुराना बाजार, धनबाद के रहने वाले राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ बबलू अग्रवाल के बेटे हैं। सोमवार रात अग्रवाल परिवार इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद पहुंचा था। बारिश होने के कारण परिवार एग्जिट गेट के पास खड़ा था। उसी दौरान, शुभम खेलते-खेलते लगेज स्कैनिंग मशीन के पास गया और उसका हाथ मशीन के अंदर फंस गया।
कटर से मशीन काटकर बच्चे को निकाला गया
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद RPF और स्टेशन कर्मियों ने तत्काल मशीन का संचालन रोक दिया और बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास शुरू किया। हाथ फंसे होने के कारण बच्चे को निकालने में काफी कठिनाई हुई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, मशीन के प्लेट को कटर की मदद से काटकर बच्चे का हाथ सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस त्वरित बचाव अभियान ने एक संभावित बड़ी त्रासदी को टाल दिया।