Home » RANCHI NEWS: प्रशासक ने किया मधुकम का निरीक्षण, MASTER PLAN बनाने का निर्देश

RANCHI NEWS: प्रशासक ने किया मधुकम का निरीक्षण, MASTER PLAN बनाने का निर्देश

RANCHI NEWS: प्रशासक ने मधुकम क्षेत्र और तालाब का निरीक्षण कर पुनर्विकास व छठ महापर्व की तैयारी को लेकर सफाई, बैरिकेडिंग और अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश।

by Vivek Sharma
MADHUKAM MASTER PLAN
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने मंगलवार को वार्ड 29 स्थित मधुकम क्षेत्र और तालाब का निरीक्षण कर री-डेवलपमेंट के साथ ही छठ महापर्व की तैयारियों का निर्देश दिया। निरीक्षण में उनके साथ निगम के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासक ने लगभग 11 एकड़ 62 डिसमिल क्षेत्र में फैली निगम की भूमि का जायजा लिया। जिसमें आवासीय परिसर, सब्जी बाजार, सार्वजनिक शौचालय और खाली भूखंड शामिल हैं।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मधुकम क्षेत्र के लिए एक मास्टर प्लान तैयार कर पुनर्विकास योजना का प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने मधुकम सब्जी मार्केट के जीर्णोद्धार को प्राथमिकता देने, उसे स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने का निर्देश दिया। जिससे दोनों फ्लोर पर दुकानदारों को समुचित जगह मिल सके।

वेंडरों के लिए स्थल निर्धारण

उन्होंने क्षेत्र में वेंडरों के लिए उचित स्थल निर्धारण, प्रतिदिन सफाई की व्यवस्था और डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए। इनफोर्समेंट शाखा को लगातार अतिक्रमण हटाने, अवैध दुकानों व संरचनाओं को हटाने, बंद पड़ी नालियों को चालू करने और स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने के निर्देश दिए गए। निगम भूमि पर अवैध कब्जा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

युद्धस्तर पर करें तालाब की सफाई

छठ महापर्व को लेकर प्रशासक ने मधुकम तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब की गाद सफाई को युद्धस्तर पर करने, पानी की सफाई के लिए फिटकरी और ब्लीचिंग के नियमित उपयोग करने को कहा। साथ ही कहा कि घाट की सीढ़ियों की सफाई कराए। तालाब की सुरक्षा के लिए बांस-बल्ली और बैलून से बैरिकेडिंग लगाने को कहा गया। जिससे कि पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। प्रशासक ने स्पष्ट किया कि छठ महापर्व तक तालाब में नो एंट्री लागू रहेगी और गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने कोकर स्थित भाभा नगर तालाब का निरीक्षण किया और संबंधित शाखाओं को साफ-सफाई, बाउंड्री निर्माण और विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

READ ALSO: JHARKHAND POLITICAL NEWS: घाटशिला उपचुनाव में जनता देगी हेमंत सरकार को जवाब, एनडीए एकजुट: बाबूलाल मरांडी

Related Articles

Leave a Comment