Jamshedpur Adivasi Protest: Jamshedpur : कुड़मी समाज को ST सूची में शामिल करने के विरोध में गुरुवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने विशाल प्रदर्शन किया। सुबह से ही शुरू हुए इस जुलूस के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई थी। मानगो से लेकर साकची गोलचक्कर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मानगो में दोपहर 12 बजे से लेकर करीब 1:30 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसी दौरान स्कूलों की छुट्टी भी हो गई थी। इससे अभिभावक अपने बच्चों को लेने निकले तो वे भी जाम में फंस गए थे।
डिमना के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि वे अपने बेटे को स्कूल से लेने निकले थे, लेकिन मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के नजदीक घंटों जाम में फंसे रहे। अभिभावकों ने प्रशासन से नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने बड़े प्रदर्शन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया जाना चाहिए था। साकची गोलचक्कर, पुराना एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर समेत शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी वाहनों की रफ्तार थम गई थी। वाहनों का आवागमन बाधित था। जुलूस के दौरान मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर से डीसी ऑफिस जाने वाली सड़क को एहतियातन बंद कर दिया गया था।