Home » Jamshedpur Crime : कदमा में शराब कारोबार में वर्चस्व बनाने के लिए कट्टा लेकर घूम रहे चाचा-भतीजा गिरफ्तार

Jamshedpur Crime : कदमा में शराब कारोबार में वर्चस्व बनाने के लिए कट्टा लेकर घूम रहे चाचा-भतीजा गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में कदमा थाना अंतर्गत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में कदमा थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4, खरकई नदी के किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रवेश सिन्हा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए फौरन मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दी और दो बदमाशों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक के पास से देशी कट्टा और दूसरे के पास से 8 एमएम की एक कारतूस बरामद की गई है।

गिरफ्तार दोनों आरोपी आपस में चाचा-भतीजा हैं। दोनों बदमाश रविनाथ मछुआ (40 वर्ष) और आशीष मछुआ (19 वर्ष) हैं। दोनों कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-5, जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों इलाके में दबदबा बनाने के लिए लोगों को हथियार के बल पर डराते-धमकाते थे और आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।

रविनाथ मछुआ का आपराधिक इतिहास भी है। वह पहले अवैध शराब कारोबार में संलिप्त रहने की वजह से जेल जा चुका है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25(1-B)a/26/35 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह सामान बरामद

  1. लोहे का बना एक देशी कट्टा
  2. एक जिंदा गोली

Read Also- DJ sound fire Chatra : डीजे साउंड गोदाम में शरारती तत्वों ने लगाई आग, 40 लाख की संपत्ति खाक

Related Articles

Leave a Comment