RANCHI: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें वह चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो शूट करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके काफिले के साथ चलती गाड़ियों के बीच का बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद डीसी रांची ने इसे गंभीर सड़क सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए तत्काल संज्ञान लिया है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस प्रकार की लापरवाही किसी की जान के लिए खतरा बन सकती है। जानकारी के अनुसार कृष अंसारी का हाल ही में कुछ अस्पतालों के निरीक्षण को लेकर भी वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन अब यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
READ ALSO: RANCHI HEALTH NEWS: ESIC का ऐतिहासिक निर्णय, रांची में आम जनता को मिलेगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं