Home » Ghatshila Assembly ‍By-Election : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Ghatshila Assembly ‍By-Election : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Jharkhand Hindi News : सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप जैसी फैसिलिटी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

by Rajesh Choubey
Ghatshila Assembly _By-Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि घाटशिला में प्रत्येक बूथ मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेंगे। मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए मतदान हेतु सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। के रवि कुमार घाटशिला अनुमंडल सभागार में घाटशिला (अजजा) विधानसभा उप चुनाव हेतु वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जीरो एरर के साथ कार्य करने की दी हिदायत

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जीरो एरर के साथ कार्य करना हैद्ध मतदान हेतु प्रत्येक बिंदुओं पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत नियमावली बनाई गई है एवं हर कार्य हेतु मॉड्यूल एवं एसओपी बने हुए है, सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के संपादन हेतु इन दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

आचार संहिता के तहत नियमों का रखें विशेष ध्यान

के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य को त्रुटि रहित बनाने हेतु एवं मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए तैयार दिशा–निर्देशों के अनुरूप ही पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखें। प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लें एवं उन्हें आदर्श आचार संहिता के क्या करें क्या न करें का बिंदुवार जानकारी उपलब्ध करा दें।

दिव्यांग व बुजुर्ग के लिए घर से मतदान की व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि उप चुनाव में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता अथवा वैसे इच्छुक मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है उन्हें बीएलओ के माध्यम से उनकी इच्छा जानकर घर से मतदान की व्यवस्था करें। वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान हेतु मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वालेंटियर एवं सहायक की व्यवस्था अवश्य कर लें।

ईवीएम पर उम्मीदवारों के होंगे रंगीन फोटो

के रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम पर लगने वाले मत पत्र में बदलाव किए है इसके तहत अब ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो के साथ–साथ उनके नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे। इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य करें।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें जागरूक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व के चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए विशेष स्वीप कार्यक्रम चलाए एवं मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करें।

तमाम विंदुओं पर की समीक्षा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन हेतु सभी कोषांगों के गठन, इलेक्शन पर्सनल की ट्रेनिंग, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, वेबकास्टिंग, लॉ एंड ऑर्डर, स्वीप एक्टिविटी, स्ट्रांग रूम, आईटी एप्लिकेशन समेत विभिन्न विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की।


सीमावर्ती क्षेत्रों पर रहेगी सख्त नजर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चेकपोस्टों की निगरानी सख्ती से करें। घाटशिला विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखते हुए अवैध मादक पदार्थों का आवागमन, संदिग्ध पैसे की लेनदेन, क्रिमिनल एक्टिविटी पर कड़ाई से कार्रवाई करें।

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस अवसर आईजी ऑपरेशन झारखंड माइकल राज, पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी धनंजय कुमार, डीआईजी पुलिस मुख्यालय अश्विन कुमार, डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, देव दास दत्ता, सहित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ, एईआरओ, उप निर्वाचन आपदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम सहित निर्वाचन कार्यालय एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read Also- Saranda Elephant Injured : नक्सलियों के आईईडी में फंसा जंगली हाथी, गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Comment