Home » Chaibasa News : तांतनगर की संगम नदी में डूबे किशोर का शव बरामद, दोस्तों को पुलिस ने छोड़ा

Chaibasa News : तांतनगर की संगम नदी में डूबे किशोर का शव बरामद, दोस्तों को पुलिस ने छोड़ा

Teen Body Recovered : घटना के बाद से प्रशासनिक अधिकारी लगातार परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

by Rajeshwar Pandey
Teenager's body recovered from Sangam River in Tatanagar, police release friends, local residents concerned.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में तांतनगर थाना क्षेत्र की संगम नदी में डूबे 15 वर्षीय कुणाल बिरुवा का शव 26 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। कुणाल शनिवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने और फुटबॉल खेलने के लिए संगम नदी गया था, जहां वह गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। चाईबासा सदर के एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और एसडीपीओ बहामन टुटी ने नगर थाना पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और थाना में पकड़े गए 24 बच्चों को छोड़कर मामला शांत कराया। युवक के नदी में डूबने की घटना के बाद पूछताछ के पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में रखा था।

कुणाल संत जेवियर स्कूल, चाईबासा का छात्र था और अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने संगम नदी गया था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए चाईबासा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुणाल के साथ आए अधिकांश बच्चे संगम नदी के किनारे फुटबॉल खेल रहे थे, इसी दौरान फुटबॉल पानी में चल गया जिसे लाने के लिए कुणाल नदी के अंदर चला गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसे नदी की गहराई और खतरों का अंदाजा नहीं था। घटना के बाद से प्रशासनिक अधिकारी लगातार परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

Read Also: Chaibasa News : चाईबासा में दिल दहलाने वाला हादसा; 8 वर्षीय बच्चे के पेट में घुसा हंसुआ

Related Articles

Leave a Comment