बोरियो/साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार की सुबह एक अत्यंत हृदय विदारक घटना सामने आई है। बोरियो थाना क्षेत्र के हरिणचारा गांव में अनिल प्रसाद शर्मा के घर के पीछे स्थित एक पोखर में डूबने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान भवानी शर्मा के पुत्र अमन शर्मा (8 वर्ष) और पुत्री साक्षी कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक बच्चों के दादा अनिल प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र भवानी शर्मा सीमेंट दुकान में मजदूरी करते हैं।

ऐसे हुआ हादसा
मृतकों के दादा अनिल प्रसाद शर्मा ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी सुनिता देवी (बच्चों की दादी) गांव के पोखर में कपड़े धोने और नहाने के लिए गईं थीं। दादी को जाता देख दोनों बच्चे अमन और साक्षी भी चुपके से उनके पीछे लग गए, जिसकी भनक दादी को नहीं लगी। दादी पोखर किनारे कपड़ा धोने में व्यस्त थीं, और इसी बीच दोनों बच्चे गहरे तालाब में उतर गए।
पानी में उतरते ही वे डूबने लगे। वहां नहा रहे कुछ अन्य लोगों ने जब बच्चों को डूबते देखा तो शोर मचाया और तुरंत उन्हें पोखर से बाहर निकाला। बच्चों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। हालांकि, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रोहित कुमार गौड़ ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बोरियो थाना के दुधनाथ सिंह सीएचसी पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया गया।
गंगा नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश जारी
इस बीच, साहिबगंज जिले में सोमवार शाम को गंगा नदी में डूबे एक अन्य व्यक्ति की तलाश भी मंगलवार को जारी रही। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन निवासी 38 वर्षीय भोला मंडल नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गए थे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से मंगलवार को भी उनकी खोजबीन का काम जारी रहा।