Home » Palamu News : ऑनलाइन चल रहा अफीम का धंधा : अब नकद नहीं, बैंक ट्रांजैक्शन से खरीद-बिक्री कर रहे तस्कर

Palamu News : ऑनलाइन चल रहा अफीम का धंधा : अब नकद नहीं, बैंक ट्रांजैक्शन से खरीद-बिक्री कर रहे तस्कर

Palamu News

by Rakesh Pandey
"Opium smuggling in Palamu using online bank transactions, Jharkhand police investigation"
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : अफीम तस्करों ने अब अपने धंधे का तरीका बदल दिया है। पहले जहां वे लाखों रुपये नकद लेकर झारखंड में आते थे, वहीं अब तस्कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए अफीम की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। पलामू जिले की पुलिस की हालिया कार्रवाई में इस नए तस्करी तंत्र का खुलासा हुआ है।

डिजिटल नेटवर्क का पर्दाफाश, चार पकड़ाए

लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से जुड़े अफीम नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है। यह नेटवर्क पूरी तरह डिजिटल लेनदेन के जरिए संचालित होता था।

कैश से दूरी बना रहे हैं तस्कर

पुलिसिया पूछताछ में यह बात सामने आई है कि अब अफीम तस्कर नकदी लेकर चलना नहीं चाहते। पिछले तीन महीनों में पलामू की जिला पुलिस ने तस्करों से अफीम के साथ लाखों रुपये जब्त किए थे। नकद सौदे के दौरान कई बार लूट और हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। इन जोखिमों से बचने के लिए अब तस्कर बैंक खातों में छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन कर अफीम खरीद-बिक्री कर रहे हैं।

कई बैंक खातों की जांच शुरू

जांच के दौरान पुलिस को पलामू के पिपराटांड़ और चतरा क्षेत्र के कई लोगों के बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनका उपयोग तस्करी के धन को ट्रांसफर करने में किया जा रहा था। पुलिस अब इन खातों की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तस्कर अब छोटी-छोटी रकम ट्रांसफर कर रहे हैं, ताकि शक न हो। कई बैंक खातों और व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। तस्कर अब नकद के बजाय ऑनलाइन माध्यम से अफीम कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
-उत्तम कुमार राय, थाना प्रभारी, लेस्लीगंज

Read Also: 36 घंटे बाद नहर में मिली लाश, छठ घाट से 400 मीटर दूर पहुंच गया था किशोर

Related Articles