चक्रधरपुर : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी थाना क्षेत्र के चाड़ाबासा में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है, जहां अवैध तरीके से विदेशी शराब बनाई जा रही थी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया है। लगभग 22 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त हुई है।

इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिले के उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम बना कर गुरुवार को सुबह में छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान मुख्य आरोपी फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। सहायक आयुक्त ने बताया कि इस अवैध धंधे के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम अब इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है, ताकि इस गोरखधंधे में शामिल अन्य अपराधियों का पता चल सके।

छापेमारी के दौरान 22 लाख की अवैध शराब, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली स्पिरिट, कांच और प्लास्टिक की खाली बोतलें, नकली शराब में डाले जाने वाले रंग सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इसमें नकली शराब, 500 लिटर स्पिरिट, 101 पेटी तैयार शराब, स्टीकर और ढक्कन के अलावा कांच की खाली बोतलें, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले कैरेमल और प्लास्टिक की खाली बोतलें भी मिलीं।
Read Also- Photon News Exclusive : संसाधनों की कमी के चलते डोर-टू-डोर कचरा उठाव से मानगो के 28 हजार घर महरूम

