Jamshedpur : साकची थाना अंतर्गत जेल चौक के पास बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्वार्टर नंबर एफडी-1 में चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया।

क्वार्टर मालिक गौतम किसी काम से घर से निकला हुआ था। घर लौटने पर उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और एक युवक अंदर घुसने की कोशिश कर रहा है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। युवक देवनगर निवासी करण है।
गौतम के शोर मचाते ही आरोपी वहां से भाग निकला, भीड़ ने उसका पीछा कर लिया और आरोपी को एमजीएम अस्पताल परिसर में घेरकर दबोच लिया। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई।
सूचना पर साकची पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और आरोपी करण को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू बरामद किया गया। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी चोरी की नीयत से इलाके में घूम रहा था और मौके पर पकड़े जाने के डर से भागने लगा था।
Read Also- Ranchi Police Action : रांची के पाबलो रेस्टोरेंट में चल रहा था … का धंधा, 10 से अधिक हिरासत में

