khunti : खूंटी जिले में इन दिनों जंगली हाथियों का डर लोगों में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार देर रात करीब 2 बजे रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डाहू टोली गांव में हाथियों के झुंड ने मरियम कोंगाड़ी (60) पर हमला कर दिया। हाथियों ने उनको कुचलकर मार डाला। मरियम, जेएमएम बुद्धिजीवी मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष और पड़हा राजा पुजार कोंगाड़ी की पत्नी थीं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दे दी है। वन विभाग के अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। लोगों में वन विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी है। लोगों का कहना है कि वन विभाग लोगों को हाथियों से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं कर पा रहा है।
कुछ दिन पहले भी हाथियों ने बोगतेल गांव में कृष्णा सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, पिछले रविवार की रात कर्रा प्रखंड के बकसपुर पंचायत स्थित लापा गांव गारी हाई स्कूल की चारदीवारी और मुख्य दरवाजा तोड़कर हाथियों ने स्कूल में रखा मध्याह्न भोजन का चावल-आलू खा लिया और भारी मात्रा में अनाज नष्ट कर दिया।
खूंटी जिले में उत्पात मचा रहे 14 हाथी
बकसपुर पंचायत की मुखिया पूनम बारला ने बताया कि लगभग 14 हाथियों का झुंड कई दिनों से फसलों को रौंद रहा है। धान और अन्य उपज बर्बाद होने से ग्रामीणों की आजीविका पर संकट गहरा गया है। लोग रातभर चौकसी करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से तुरंत सुरक्षा उपाय करने और हाथियों को जंगल की ओर सुरक्षित भेजने की मांग की है।
जयपुर पंचायत में सब्जी की फसल तबाह
रनिया प्रखंड के जयपुर पंचायत के गड़ाहातू गांव में रविवार रात हाथियों ने किसान बीरेन्द्र साहू की फूलगोभी की पूरी फसल रौंद कर नष्ट कर दी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
Read Also- RANCHI CRIME NEWS : रांची में ठगी के दो मामले आए सामने, तरीके जानकर चौंक जाएंगे आप

