Home » Jamshedpur News : EVM से नगर निकाय चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, जुगसलाई नगर परिषद के सामने धरना

Jamshedpur News : EVM से नगर निकाय चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, जुगसलाई नगर परिषद के सामने धरना

Jamshedpur News : भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को टाल रही है

by Mujtaba Haider Rizvi
BJP workers protest demanding EVM-based civic elections in front of Jugsalai Nagar Parishad, Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरे झारखंड में सियासत तेज हो गई है। नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, दलीय आधार पर चुनाव कराने और ईवीएम के माध्यम से मतदान की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्यभर में आंदोलन कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को जमशेदपुर के जुगसलाई नगर पालिका कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे, जहां राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को टाल रही है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव समय पर कराना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है और इसे टालना संविधान व लोकतंत्र दोनों का अपमान है।

सुधांशु ओझा ने कहा कि ईवीएम से मतदान और मतगणना की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होती है, इसके बावजूद सरकार चुनाव कराने से बच रही है क्योंकि उसे जनता के जनादेश का डर है। उन्होंने कहा कि बिना चुनी हुई नगर निकाय के विकास संभव नहीं है। जनप्रतिनिधियों के अभाव में विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं और गांव से लेकर शहर तक जनता परेशान है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं की, तो इस आंदोलन को पूरे झारखंड में और तेज किया जाएगा।

Read Also: Jamshedpur Co-operative Law College BCI Recognition : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को LLB सत्र 2025–28 के लिए BCI की मान्यता

Related Articles

Leave a Comment