Saraswati Puja Visarjan Dispute: लोहरदगा : झारखंड में लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडूमुडु गांव में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। एसपी सादिक अनवर रिजवी सहित पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल, सरस्वती पूजा के बाद शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के पूर्व गांव में प्रतिमा घुमाने के दौरान विवाद हो गया, जिसके बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। घायलों को कुडू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की शुरुआत शनिवार शाम गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा गाड़ी में रखकर घूमाने के दौरान हुई।
गाड़ी दूसरे समुदाय के व्यक्ति के घर से हल्के से सट गई। इस पर लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। हालांकि, मामले को वहीं शांत कर दिया गया, लेकिन रविवार को सुबह होते ही इस मामले ने हिंसक रूप ले लिया। समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर हमला कर दिया। इसके बाद जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ मचाई। घटना की जानकारी मिलने पर लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी अन्य वरीय अधिकारियों और दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। एसपी ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

