Home » JHARKHAND BREAKING : कोयला श्रमिकों को मिलेगा जुलाई से बढ़े हुए वेतन का लाभ : कोयला मंत्री

JHARKHAND BREAKING : कोयला श्रमिकों को मिलेगा जुलाई से बढ़े हुए वेतन का लाभ : कोयला मंत्री

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ मंगलवार को नई दिल्ली में यूनियन नेताओं की बैठक मंगलवार को हुई। जिस में पांचों केंद्रीय श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
मंत्री के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। कोयला मंत्री ने यूनियन प्रतिनिधियों की बातों को सुना साथ ही वेतन समझौता 11 को लेकर उठ रहे सवालों पर कोल इंडिया चेयरमैन से जानकारी ली मंत्री ने कहा कि पूरा प्रयास है कि जुलाई से बढ़ा हुआ वेतन का लाभ कोयला कर्मियों को मिले।

 

इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया :
1. 9.4.0 को समान रूप से लागू किया जाए।
मंत्री ने अध्यक्ष कोल इंडिया को धारा 9.4.0 के बारे में जानकारी ली और अध्यक्ष ने सूचित किया कि इस मुद्दे पर एक समिति पहले ही गठित की जा चुकी है और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसे लागू करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

2. एनसीडब्ल्यूए 11 को लागू किया जाए और बढ़ी हुई मजदूरी जुलाई 2023 से उपलब्ध कराई जाये ।

इस संबंध में कोयला मंत्री ने आश्वासन दिया कि एनसीडब्ल्यूए -11 के अनुसार बढ़ी हुई मजदूरी का भुगतान जुलाई 2023 से श्रमिकों को किया जाएगा। एमजीबी की मंजूरी के बारे में पूछने पर मंत्री ने बताया कि इसे मंजूरी के लिए मंगलवार को ही रखा जाएगा।

मंगलवार को से एचएमएस, इंटक, बीएमएस, सीटू, एटक के प्रमुख नेताओं ने मुलाकात की।

इस दौरान कोयला मंत्री ने आश्वस्त किया कि कामगारों को नए वेतनमान का लाभ एक जुलाई से मिलने लगेगा। 19 फीसदी एमजीबी को डीपीई से मंजूरी को लेकर श्री जोशी ने कहा है कि इस मुद्दे पर उनके द्वारा आज ही चर्चा की जाएगी।

कोयला मंत्री के समक्ष वेज बोर्ड के अलावा मेडिकल अनफिट, फीमेल वीआरएस, एक जनवरी 2017 से ग्रेच्युटी भुगतान का मुद्दा रखा गया।

कोयला मंत्री ने चेयरमैन से एक मीटिंग बुलाने भी कहा है।

कोयला मंत्री के साथ हुई बैठक में एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, इंटक से एसक्यू जमा, बीएमएस से सुधीर घुरडे, सीटू से डीडी रामनदंन, एटक से हरिद्वार सिंह सम्मिलित हुए।

Related Articles