Home » JAMSHEDPUR : बिष्टुपुर राम मंदिर से निकली श्री वैंकेटश्वर बालाजी की भव्य रथ यात्रा

JAMSHEDPUR : बिष्टुपुर राम मंदिर से निकली श्री वैंकेटश्वर बालाजी की भव्य रथ यात्रा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम में ब्रह्मउत्सव के आंठवें दिन मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ भगवान बालाजी की रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा सुबह 8:00 बजे मंदिर परिसर से निकली. इसमें भारी संख्या में भक्तों ने भगवान बालाजी के रथ को खींचते हुए बिष्टुपुर पोस्टल पार्क तक पहुंचे. रथ यात्रा के दौरान रथ पर बालाजी के साथ श्री देवी और भू देवी सवार थीं. रथ यात्रा के दौरान भक्तों कि भारी भीड़ भगवान बालाजी के दर्शन के लिए सड़क पर उमड़ परी.

इससे पहले सुबह 6 बजे बालाजी का नित्य काटला (हवन ) पूजन किया गया. इसके बाद दूध, दही, मधु के साथ अभिषेकम किया गया. इस दौरान पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान बालाजी का मंगल गीत गाया. रथ यात्रा के दौरान विशेष रूप से आंध्रप्रदेश ( सीरकाकुल्लम) से वादय संगीत मंगवाया गया है.

इस दौरान भक्तों के भजन और जयघोष से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. श्री राम मंदिरम के पुजारी पंडित कोंडमाचार्य ने बताया कि भगवान बालाजी का कल्याण महोत्सव 10 जून को होगा. इस दिन विशेष रूप से भगवान बालाजी का माता लक्ष्मी का विवाह होगा. इस अवसर पर चार हजार लोगों के लिए प्रसाद कि व्यवस्था की गयी है.

मंदिर समिति ने भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए कल्याणम पूजा के दिन तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू के प्रसाद की व्यवस्था की गयी है. प्रसाद तैयार करने के लिए 12 कारीगर पिछले 1 सप्ताह से प्रसाद बनाने का काम कर रहे हैं. इस बार पूजा में विशेष रूप से 800 किलो लड्डू तैयार किया जायेगा.

इस अवसर पर मंदिर सचिव दुर्गा प्रसाद ने बताया कि प्रसाद के रूप में मिलने वाले इस लड्डू की खासियत यह है कि यह कई दिनों तक खराब नहीं होती. इसे आराम से रखा जा सकता है. मंदिर समिति की ओर से लड्डू को प्रसाद के रूप में लिया जाता है. बालाजी के विवाह में शामिल होने वाले सभी भक्तों को लड्डू आशीर्वाद के रूप में दिया जायेगा.

Related Articles